Friday, August 22, 2014

जिंदगी खूबसूरत बनाने के बीस (२०) उपाएँ


1.खुद की कमाई से कम खर्च
हो ऐसी जिन्दगी बनायें,
2. दिन मेँ कम से कम 3
लोगो की प्रशंशा करें,
3. खुद की भुल स्वीकार ने मेँ
कभी भी संकोच मत करें,
4. किसी के सपनो पर
कभी भी न हंसें,
5. अपने पीछे खडे
व्यक्ति को भी कभी आगे
जाने का मौका दें,
6. रोज हो सके तो सुरज को उगता हुआ अवश्य
देखे,
7. खुब जरुरी हो तभी कोई
चीज उधार लें,
8. किसी से कुछ जानना हो तो, विवेक से
दो बार पूछे,
9. कर्ज और शत्रु को कभी बडा मत होने दें,
10. ईश्वर पर अटूट पुरा भरोशा रखें,
11. प्रार्थना करना कभी मत भूले,
प्रार्थना मेँ अपार शक्ति होती है,
12. अपने काम से मतलब रखें,
13. समय सबसे ज्यादा कीमती है,
इसको फालतु
कामो मेँ खर्च मत करें,
14. जो आपके पास है, उसी मेँ खुश
रहना सीखें,
15. बुराई
कभी भी किसी कि भी मत
करें,
क्योकिँ बुराई नाव
मेँ छेद समान है, छेद
छोटी हो या बडी नाव
तो डुबो ही देती है,
16. हमेशा सकारात्मक सोच रखे,
17. हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता हैं,
बस उस हुनर
को दुनिया के सामने लायें,
18. कोई काम छोटा नही होता, हर काम
बडा होता है
जैसे कि सोचो जो काम आप कर रहे हो अगर आप
वह काम
आप नही करते हो तो दुनिया पर क्या असर
होता...?,
19. सफलता उनको ही मिलती है
जो कुछ करते
है,
20. कुछ पाने के लिए कुछ
खोना नही बल्कि कुछ करना पडता है....

No comments:

Post a Comment

CORONAVIRUS

ABOUT Coronaviruses (CoV) are a large family of viruses that cause illness ranging from the common cold to more severe diseases such ...